कोलकाता। मुंबई से कोलकाता पहुंची विस्तारा की फ्लाइट लैंडिग से 15 मिनट पहले टर्बोलेंस (हवा में हिचकोले) की चपेट में आ गई। इस हादसे में 8 यात्रियों के घायल होने की खबर है। 3 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एयरपोर्ट के डायरेक्टर सी पट्टाभी ने बताया कि शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट नंबर- यूके 775 सुरक्षित कोलकाता एयरपोर्ट पर उतर गई। पट्टाभी ने बताया कि गड़बड़ी के चलते फ्लाइट के अंदर तीन पैसेंजर्स गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पांच दूसरे पैसेंजर्स को मामूली चोट आई। अधिकारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल पांचों पैसेंजर्स को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य तक भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि फ्लाइट में कुल 123 पैसेंजर्स सवार थे।