माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चरक भवन परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवासीय बिल्डिंग बनाई गई है। जिस के आवंटन को लेकर फॉर्म जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी बिल्डिंग में फ्लैट की मांग की है।
पिछले दिनों डॉ अजय दिवाकर ने चरक भवन परिसर में बनी आवासीय बिल्डिंग में फ्लैट देने की मांग उठाई थी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के डॉक्टर और कर्मचारियों के फॉर्म जमा करना शुरू कर दिए थे। बिल्डिंग में फ्लैट की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी फॉर्म जमा कराने के प्रयास किए लेकिन उन्हें फ्लैट देने से पहले इंकार कर दिया गया जब उन्होंने विरोध दर्ज कराया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनके भी फॉर्म जमा करने के आदेश दे दिए। चरक भवन की आवासीय बिल्डिंग में सौ के लगभग फ्लैट बनाए गए हैं।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कहना है कि इसमें हमारा भी हक है हमें भी आवंटन प्रक्रिया में शामिल कर फ्लैट दिए जाए। गौरतलब हो कि काफी समय पहले बनकर तैयार हो चुकी बिल्डिंग असामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर धूल खा रही थी पूर्व में भी आवंटन करने की मांग सामने आई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया था। इस बार आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसे देखकर जल्दी बिल्डिंग के फ्लैटों में स्वास्थ्य कर्मियों की चहल कदमी दिखाई देने की संभावना बढ़ गई है।