अवैध शराब के साथ तस्कर गिफ्तार, स्कार्पियो और 15 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
माटी की महिमा न्यूज/बडऩगर। थाना प्रभारी मनीष मिश्र व थाना बडनगर पुलिस टीम द्वारा बडनगर-पीरझलार रोड पर अवैध रूप से स्कोर्पियो कार मे ले जाई जा रही कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमे (5 पेटी ब्लेण्डर प्राईड, 4 पेटी बकार्डि रम,4 पेटी रायल स्टेज व एक ओल्ड मंग व रायल चैलेन्ज) मय स्कोर्पियो कार किमती 02 लाख रुपए शराब सहित एक इंदौर निवासी शिवा रंघुवंशी उम्र 25वर्ष को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
सोमवार रात्री मे मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि इंदौर से एक सफेद रंग कि स्कोर्पियो कार अंग्रेजी शराब भरकर बडनगर तरफ आ रही है। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते थाना प्रभारी बडनगर मनीष मिश्र व पुलिस टीम द्वारा आरोपी को बडनगर पीरझलार मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। स्कोर्पियो कार से 15 पेटी अंग्रेजी शराब कीमति 02 लाख रुपए मय स्कोर्पियो कार के बरामद कर धारा 34 (2) आबकारी अधी. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गिर...