मामला: हनुमान प्रतिमा पर एसिड डालने का… अब तक 11 संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस कर रही पूछताछ
प्रशासन ने धारा 144 का पालन एवं सहयोग करने की अपीलमाटी महिमा न्यूज़ /बडऩगर/प्रशांत व्यास। चार दिनों में दो हनुमान मंदिर की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद बने हालातों पर सख्त नजर रखते हुए प्रशासन एवं पुलिस ने मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया है।हालांकि अभी अन्वेक्षण जारी है एसडीएम डॉ. योगेश भरसट व थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस तन्मयता से कार्य कर रही है शेष आरोपियों को जल्द पकड़ कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।आपने जनता से अपील की है जनता धैर्य बनाकर रखें हमें सफलता शीघ्र मिलेगी।पुलिस ने रात भर की पेट्रोलिंगमंदिरों पर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा जलाने की विगत तीन दिनों में दो घटना सामने आई थी जिसके चलते कल पूरे बडऩगर में आक्रोश देखने को मिला दिन भर शहर बंद रहा व उज्जै...