दीपिका पादुकोण की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उनके दिल की धड़कनों की रफ्तार बढ़ गई थी, जिसके बाद वो हैदराबाद के कमिनेनी अस्पताल पहुंची। फिलहाल नोवोटेल होटल में डॉक्टर उनके सेहत की निगरानी कर रहे हैं। वो इस वक्त हैदराबाद में एक्टर प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही हैं।वहीं साउथ की हर खबर पर नजर रखने वाले मनोबाला विजयबालन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि दीपिका अब पूरी तरह ठीक हैं और प्रोजेक्ट के की शूटिंग पर वापस लौट भी आई हैं। अभी तक दीपिका या दीपिका की पीआर टीम की तरफ से ऐसा कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दीपिका आराम कर रही हैं।
...