हिरासत में दो बदमाश, लूट-चोरी का माल बरामद करने के प्रयास
उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में मोबाइल लूट के साथ बाइक और साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में पुलिस कंट्रोल रूम से आगे दशहरा मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर मोबाइल लूट के साथ बाइक और साइकिल चोरी होने की वारदात सामने आई थी। एक ही मार्ग पर हुई 3 वारदातों के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर दो बदमाशों को पकड़ा गया है जिनसे लूट चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों बदमाश शहर के ही रहने वाले हैं और पूर्व में भी मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कुछ और वारदातों का सुराग मिल सकता है वही बदमाशों के गिरोह से जुड़े सदस्यों क...