श्रावण माह में गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा
हरसिद्धि की ओर से सामान्य श्रद्धालुओं की कतार लगेगीउज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रावण मास में आम भक्तों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। पूरे श्रावण मास श्रद्धालु नंदीहाल के पीछे गणेश मंडपम से दर्शन लाभ ले सकेंगे। वही सामान्य श्रद्धालुओं की कतार हरसिद्धि मंदिर की ओर से लगेगी।महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास लगते ही देश भर से श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मंदिर में दर्शन व्यवस्था और बाबा महाकाल की सवारी को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक ली। बैठक में कहां गया कि श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। अधिक भीड़ होने से भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से निर्णय लिया गया कि श्रावण के 1 माह आम भक्तों के लिए गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान केवल पुजारी पुरोहित नियमित पूजा अर्चना के लिए गर्भ ग्रह में जाएंगे। इसी तरह सामान्य दर्शनार्थियों के ...