‘जिफ’ पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल 6 से 10 जनवरी-2023
जिफ के दौरान फिल्मों से मानसिक योग थीम पर होगी 28 फिल्मों की स्क्रीनिंग; तनाव भरे दौर में शांति के नाम जिफ का अनूठा प्रयास
जयपुर : इन दिनो समाज में क्रोध, अहिंसा, तनाव और मानसिक सेहत से जुड़ी परेशानियां गम्भीर रूप से बढ़ रही हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल इस बार कुछ चुनिंदा ऐसी फ़िल्में दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है, जो ‘मानसिक योग’ थीम पर आधारित होगी। शहर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे 15वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मानसिक योग थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र होगा। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्मोत्सवों के इतिहास में पहली बार जिफ सिने प्रेमियों के लिए एक अनूठी थीम लाया है, जिसका नाम है ‘फिल्मों से मानिसक योग’। इसके लिए पिछले चार महीनों तक ज्यूरी के साथ मिलकर इन फिल्मों का चयन किया गया है।
फैस...