पबजी में कारोबारी के नाबालिग बेटे ने गवाएं 17 लाख
चंडीगढ़। पीपली वाला टाउन निवासी दवा कारोबारी के नाबालिग बेटे ने पबजी, फ्री फायर और कार रेसिंग गेम में 17 लाख रुपये गंवा दिए। इस राशि को उसने घर से ही चुराए थे। इससे अनजान पिता ने कुछ दिन पहले पुलिस स्टेशन में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस केस में तीन नाबालिग सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से मुख्य आरोपित के अलावा उसका फुफेरा भाई और एक दोस्त भी शामिल है।व्यापारी के बेटे ने रकम चुराकर दोस्तों के साथ तीन आइफोन, कपड़े और जूते भी खरीद डालें। इतना ही नहीं उसने हवाई यात्रा भी की। गिरफ्तार आरोपितों में शामिल एक की पहचान निवासी 27 वर्षीय सूरज के तौर पर हुई। तीन नाबालिग आरोपितों को बाल-सुधार गृह भेजा गया है। जबकि, सूरज को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी। पुलिस ने दस लाख 22 हजार 500 रुपये और तीन आइफोन बरामद कर लिया ...