पलवा फंटा पर बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचला
चार दिन पहले हुए पुत्र को देख लौट रहे पिता की मौत
माटी की महिमा/उज्जैन। चरक भवन में भर्ती पत्नी और चार दिन पहले हुए पुत्र को देखकर लौट रहे पिता और दोस्त रात में आगर रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गए। पिता की मौके पर मौत हो गई। दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
राघवी थाना क्षेत्र के कल्लापिपल्या में रहने वाले शंकरसिंह पिता बालूसिंह 23 वर्ष की पत्नी कुशाल बाई को डिलेवरी के चलते चरक भवन में भर्ती किया गया था। चार दिन पहले पुत्र हुआ। बीती रात शंकर पत्नी और पुत्र को देखने के लिए दोस्त प्रधानसिंह के साथ बाइक से आया था। चरक भवन से देर रात वापस राघवी लौटते समय पलवा फंटा पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही शंकर की मौत हो गई। दोस्त प्रधान गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक शंकरसिंह का आज सुबह पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्...