डॉक्टर ने की अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या
सुसाइड नोट में लिखा- ये ओमिक्रॉन सबको मार डालेगाकानपुर। कल्याणपुर में इंद्रानगर में स्थित डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। पति डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार, रामा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पद पर तैनात सुशील सिंह ने पत्नी चंद्रप्रभा, बेटा शिखर बेटी खुशी की हत्या की है।डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में डॉ. सुशील कुमार अपनी पत्नी चंद्रप्रभा के साथ रहते थे। डॉ. सुशील रामा मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक टीम के हेड हैं। उनके साथ बेटा शिखर सिंह और बेटी खुशी सिंह भी इसी अपार्टमेंट में रहते थे। शाम 5.32 बजे डॉ. सुशील कुमार ने अपने भाई सुनील को मैसेज किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि सुनील पुलिस को इंफोर्म करो। डिप्रेशन में मैंने..। इस मैसेज को पढऩे के बाद सुनील अपार्टमेंट पह...