रिजर्व बैंक बढ़ा सकता है ब्याज दरें, रेपो रेट फिर 0.35 फीसदी बढ़ऩे की संभावना
नईदिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है, जिससे ब्याज दरें बढऩे की संभावना है। आरबीआई अगले सप्ताह होने वाली एमपीसी मीट में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना है कि आरबीआई ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है। आपको बता दें कि 3 से 5 अगस्त तक होने वाली मौद्रिक नीति समिति के प्रस्ताव से पहले एक रिपोर्ट में बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि आरबीआई नीतिगत रुख में बदलाव करके कैलिब्रेटेड सख्ती करके ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। आरबीआई ने पिछली दो नीतिगत बैठकों में महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में कुल 0.90 फीसदी की वृद्धि की है।बोफा सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हम देख रहे हैं कि आरबीआई अपनी मौद्रिक समिति की बैठक में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहा है, जो इसे...