होली का रंग बरसने से पहले बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
गेहूं की फसल को भारी नुकसान, बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत
उज्जैन। होली का रंग बरसने से पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया। सोमवार शाम आंधी तूफान के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत हो गई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने 4 दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बिगडऩे का अनुमान जता दिया था। बीती शाम अचानक हवा ने आंधी तूफान का रुख अख्तियार कर लिया और पूरा शहर धूल के गुबार से भरा नजर आने लगा। आसमान में काले बादल उमड़ आए और गरज-बरस के साथ पानी और ओला वृष्टि की शुरुआत हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई थी। ग्राम लखाहेड़ा के किसान जीवन सिंह बैस बताया कि इन दिनों से हल्की बारिश से गेहूं की फसल प्रभावित हो रही थी बीती शाम तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से पूरे...