मामला: भाजपा मंडल अध्यक्ष के वीडियो वायरल का, मीडिया के सामने युवक बोला- बहकावें में आकर शपथ पत्र देकर गलत वीडियो किया था वायरल
युवक का काका ससुर बोला- मुझे कर्ज के रुपए लेना थे
आगर-मालवा। कानड़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का पिछले दिनों रुपए लेन देन का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने तुरंत गोयल को पद मुक्त कर दिया। लेकिन सर्किट हाउस पर मीडिया से रूबरू होते हुए आरोप लगाने वाले युवक का काका ससुर सामने आया और बोला कि मैंने अपने दामाद को कर्ज के रूप में रुपए दिए थे। हमारी बेटी के निधन के बाद वह लौटा नहीं रहा था। वहीं दूसरी ओर आरोप लगाने वाले अजय ने कहा कि यह सब परेशानियों से घिरे होने के कारण बहकावे में आकर पहले शपथ पत्र दिया फिर लेन देन का वीडियो वायरल कर दिया।
ज्ञात रहे वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेशभर में भाजपा की किरकिरी होने लगी थी। ऐसे में आनन फानन में जिलाध्यक्ष की कार्रवाई की गाज गोयल पर गिर गई और उन्हें पद से हटा दिया गया। अब मामले का खुलासा होने पर दैनिक माटी की महिमा से चर्चा करते हुए गोयल ने...