ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का 7 दिन में होगा सर्वे, 10 दिन में बंटेगी राहत राशि
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते पांच दिनों से बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे 7 दिन में पूरा करें और 10 दिन के भीतर राहत राशि बाँटना शुरू की जाए। फसल क्षति सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान अपने निवास कार्यालय पर फीडबैक संबंधी बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। बैठक में मंत्रीगण, विधायक, जन-प्रतिनिधि और जिलों के प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी कार्यवाही गंभीरता से हो।
उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के लिए खाद का अग्रिम भंडारण करें। किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय में असुविधा नहीं होना चाहिए। साथ ही भुगतान समय पर सुनिश्चित हो। ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बेहतर एवं...