15 लाख का ट्राला चोरी
उज्जैन। बडनग़र थाना पुलिस ने बताया कि शिक्षक कालोनी निवासी विष्णु पिता ओमप्रकाश राठौर ने अपना 10 पहियों का ट्राला घर से कुछ दूरी पर संगमपुरा मार्ग पर खड़ा किया था। रात में अज्ञात बदमाश ट्राला चुराकर ले गये। विष्णु राठौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। ट्राला बदनावर की ओर जाता दिखाई दिया है, लेकिन रात का समय होने पर बदमाशों की जानकारी नहीं लग पाई है। ट्राला 15 लाख का होना बताया गया है।
...