धार के गणपति घाट में दुर्घटना के बाद 3 वाहनों में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले
अनियंत्रित ट्रॉला डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आया
धार। धार में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 2 लोग जिंदा जल गए। दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, गणपति घाट फोरलेन पर एक ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से दूसरी तरफ आ गई। दूसरी लेन से आ रहे 2 वाहन ट्रॉले से टकरा गए। जिससे तीनों गाडिय़ों में आग लग गई। इसी आग के लपेट में आए 2 लोग जिंदा जल गए। धामनोद पुलिस सहित दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर, आसपास फंसे लोगों को रेस्क्यू किया।
धामनोद थाना प्रभारी राजुकमार यादव का कहना है कि ट्रॉला घाट से नीचे उतर रहा था। वहां ढलान अधिक होने के कारण गाड़ी आनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी लेन पर पहुंच गई। इस दौरान दूसरी लेन पर चल रही 2 गाडिय़ां भी ट्राले से टकरा गईं। इस वजह से तीनों गाडिय़ों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि मांडू, महेश्वर, धरमपुरी और धामनोद से दमकल बुलाने पड़े। मौके प...