बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर फिर एक बार दर्दनाक हादसा हो गया। बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। बाइक पर सवार पति-पत्नी, बेटा और बेटी चारों हादसे का शिकार हो गए। सभी को टोल एंबुलेंस कि मदद से धामनोद अस्पताल भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएंगे। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे, जिसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी अनुसार गणपति घाट उतरकर तेज गति में आ रही बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9712 नीचे भाटी ढाबे के सामने सड़क क्रास कर रही बाइक एमपी 10 एन ई 5536 को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार परिवार धामनोद से अपने खरगोन जिले में अपने गांव बाकानेर जा रहा था। बाइक पर सवार पति पत्नी और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल अवस्था में एक बालिका को धामनोद भेजा गया, जहां पर उपचार के दौ...