नकली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे चार तस्कर पकड़ाए
इंदौर। नकली नोट बनाने वाले शातिर अपराधी वाले तस्करों को अधिक मुनाफा देने के लालच में उनसे देश के कई राज्यों में इन नोटों की तस्करी करवा कर उन्हें बाजार में चलवा रहे हैं। इंदौर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है जो शहर में नकली नोट खपाने के लिए घूम रहे थे।
थाना प्रभारी कनाडिया जगदीश जामरे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद कार जिसका नंबर एमपी 04 सीएस 5791 है, मैं चार युवक सवार हैं और वह बड़ी मात्रा में नकली नोट शहर में खपाने के लिए घूम रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर बायपास स्थित शराब की दुकान से चार युवकों संदीप सिंह पंजाबी किताब गुरमेल सिंह उम्र 25 साल निवासी बीना जिला सागर, मनिंदर सिंह पिता लाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी विदिशा, विकास पिता दामोदर प्रसाद शर्मा उम्र 42 साल निवासी विदिशा औ...