बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े लोगो को रौंदा, 5 घायल
थांदला। ग्राम परवलिया टोल टैक्स के पास एक बोलेरो ने बाईक सवार को टक्कर मारते हुवे सड़क किनारे खड़े लोगो को रोद दिया। दुघर्टना मे 5 लोगो गंभीर रूप से घायल हुवे है घायलो का प्राथमिक उपचार सिविल हास्पिटल मे कर जिला अस्पताल के लिये रैफर किया गया। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि काकनवानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो के ड्राइवर ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और राहगीरो को टक्कर मारता हुआ दुघर्टना स्थल से कुछ दूरी पर ही जाकर पलट गई। ड्राइवर वाहन छोड मौके से फरार हो गया। दुघर्टना मे रूसली खीमा,खीमा मुनिया परवलिया,बदी मुकेश, मालू रंगा काकनवानी, शैतान डामोर पलासडोर घायल हुवे है। घायलो को रहवासीयो की मदद से हास्पिटल पहुचाया गया। क्षैत्र मे वाहन दुघर्टनाओं का सिलसिला करीब एक पखवाडे से जारी है।...