मंदसौर के दलावदा में 3 बहनें तालाब में डूबी
मंदसौर। मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के दलावदा में मंगलवार सुबह दुखद हादसा हो गया। यहां सुबह तालाब पर नहाने गई एक ही परिवार की तीन बालिकाएं डूब गईं। तीनों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है, इनमें दो सगी बहनें हैं। तीनों के शव निकालकर सीतामऊ अस्पताल लाए गए हैं। अब उनका पोस्टमार्टम होगा।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ग्राम दलावदा में गायत्री पुत्री प्रकाश कुशवाह, आरती पुत्री प्रकाश कुशवाह व राधा पुत्री लालाराम कुशवाह तालाब में नहाने गई थीं। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से एक के वाद एक कर तीनों डूब गईं। बालिकाओं के डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण तालाब पर पहुंचे। कुछ लोग पानी में भी उतरे। बालिकाओं को बाहर निकाला पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। गांव की 3 बालिकाओं के तालाब मे डूबने की सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया। तीनों बालिकाएं एक ही परिवार से हैं इनमे दो सगी बहनें थी और एक उसी परिव...