तीन भाइयों ने कर लिया तीन बहनों का अपहरण
रतलाम। जिले में बीते 24 घंटे में 5 नाबालिग बालिकाओं का अपहरण हुआ। अपहृत लड़कियों में से तीन सगी बहनें हैं, जिनका अपहरण तीन भाइयों ने किया है। यह मामला रावटी थाना क्षेत्र का है, जहां राहुल पिता रमेश खराड़ी निवासी मलवासी, नाथू पिता राजू मचार निवासी धावडिया और नाथू का भाई राहुल अपने रिश्तेदार परिवार की तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर भगा ले गए। आरोपी तीन लड़कों में दो सगे भाई है वही तीसरा आरोपी उन्ही के काका लड़का है।जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। तीनो आरोपी एक ही परिवार से है, वही अपहृत नाबालिग लड़कियां भी एक ही परिवार से हैं। मामले में आरोपी राहुल द्वारा अपहरण की गई नाबालिग युवती को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बरामद हुई युवती के बयान के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 376...