चार पहिया, बसों एवं ट्रेन से भोपाल रवाना हुए कांग्रेसी
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अत्याचार के खिलाफ शिवराज सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला
उज्जैन। भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार एवं कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे करोड़ों रुपए के कर्ज को लेकर आज सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन भोपाल में करते हुए राजभवन का घेराव किया जाएगा। घेराव में भाग लेने के लिए शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में शहर के कांग्रेसजन सुबह भोपाल के लिए रवाना हुए।
रवि भदौरिया ने बताया कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सुबह 7 बजे टावर चौक से निकलें जहां कमलनाथ के नेतृत्व में किए जा रहे जंगी प्रदर्शन में शामिल होंगे। उज्जैन से लगभग 50 चार पहिया वाहन एवं बसों एवं ट्रेन के माध्यम से कार्यक...