राख का पहाड गिरने की घटना के दोषियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नागदा। गत 23 जनवरी को राख के ढेर में दबने से मौत का शिकार हुए एक मजदूर की घटना के दोषीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहॉं से न्यायाधीश संतोष तिवारी ने तीनों आरोपीयों को जेल भेज दिया। गौरतलब है कि गत माह 23 जनवरी को चम्बल नदी के किनारे स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप अवैध रूप से फ्लाय एश (राख) का उत्खनन करते समय एक बडी दुर्घटना हुई थी, जिसमें राख का पहाड ट्रेक्टर-ट्राली तथा काम कर रहे मजदूरों के उपर गिर गया था। इस घटना में तीन मजदूर दब गए थे जिनमें से दो को तुरंत बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन एक मजदूर अंदर दब गया था, जिसे लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था। दुर्घटना में मजदूर अजय चन्द्रवंशी निवासी ग्राम गिन्दवानिया की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपीयों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया था। बताया जाता है कि दुर्घटना घटित होने के बाद भी ईंट भट्टा सं...