Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

noukari

NATIONAL, noukari

RRB ALP भर्ती, Railway Group D परीक्षा पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने दी अहम सूचना

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज आरआरबी एएलपी (सहायक लोको पायलट) और आरआरबी ग्रुप डी भर्तियों को लेकर अहम जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि ALP भर्ती में जिनका-जिनका सिलेक्शन हुआ है उन सबको अप्वाइंटमेंट लेटर बहुत जल्दी दिया जाएगा। कोरोना वायरस संकट के बीच ALP की ट्रेनिंग कैसे करवाई जाए यह प्लानिंग पूरी होते ही सफल अभ्यर्थियों को ज्वाइन करवा लिया जाएगा। Railway Group D भर्ती-रेलवे बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी, एनटीपीसी भर्ती समेत अन्य भर्तियों की परीक्षा के बारे में कहा इन सब की परीक्षएं 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। चेयरमैन यादव ने उन्होंने बताया कि कोरोना से पहले रेलवे में 1,40,000 वेकेंसी नोटिफाई की गई थीं जिसमें लगभग 2 करोड़ 42 लाख आवेदन आए थे। किसी वजह से एग्ज़ाम नहीं हो पाया। अब निर्णय लिया गया है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 15 दिसंबर से शुर...