शादी वाले दिन दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, पीपीई किट पहनकर लिए फेरे
बारां। राजस्थान के बारां जिले में एक अनूठी शादी हुई। यहां पीपीई किट में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। कोविड सेंटर में उनका मंडप सजा। परिवार और पंडित ने भी पीपीई किट पहनकर ही रस्में पूरी कराईं। दरअसल, केलवाड़ा कस्बे के एक घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी दिन दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।परिवार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ऐसा लगा कि अब तो सारे कार्यक्रम टालने पड़ेगे। बारात कैसे आएगी? कैसे फेरे होंगे? परिवार ने यह समस्या अधिकारियों को बताई। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भरोसा देते हुए उनसे शादी करवाने की गुजारिश की। अधिकारियों ने भी इस शादी को चुनौती मानते हुए हामी भर दी। सभी तैयारियों होने के बाद कस्बे के कोविड सेंटर में मंडप सजाया गया। दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडित ने पीपीई किट पहनी। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। दूल्हे ने पीपीई ...