मक्सी में खड़े ट्रक से टकराई कार, राजगढ़ के आरक्षक की मौत
शाजापुर। शाजापुर जिले के मक्सी क्षेत्र रोजवास टोल के आगे रविवार सुबह करीब 5 बजे खड़े ट्रक से एक इंडिका कार टकरा गई। कार में राजगढ़ जिले के मलावर थाने की पुलिस टीम सवार थी। घटना में आरक्षक सुनील भिलाला की मृत्यु हो गई एवं निरीक्षक ज्ञानसिंह ठाकुर, आरक्षक अरविंद, आरक्षक ड्राइवर अनिल को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाके लिए इंदौर रेफर किया गया है। टीआई की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका उपचार इंदौर में चल रहा है। आरक्षक सुनील के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल शाजापुर में किया जा रहा है।...