गुवाहाटी में सड़क पर रास्ता बनाते समय हादसें का शिकार हुआ दीवानखेंडी का सपूत
आज फ्लाट के जरीए इन्दौर या भोपाल पहुंचेगा पार्थिव शरीर,प्रशासन जुटा अन्तिम संस्कार की तैयारी में
राकेश बिकुन्दिया-माटी की महिमा -सुसनेर.शनिवार को सुबह से ही सुसनेर विकासखंड के गांव दीवानखेंडी की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी है। हर किसी की जुबां पर बनवारीलाल राठौर की शहादत का जिक्र है। शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे दीवानखेंडी के 29 वर्षीय जवान गुवाहाटी में हादसे का शिकार हो गए। वीआईपी के आने की सूचना पर पहाड़ी इलाके में सड़क दुरुस्त करने के दौरान डोजर असंतुलित हो गया और खाई में जा गिरा। इसी की चपेट में राठौर आ गए। हादसे की जानकारी लगते ही सुसनेर एसडीएम सोहन कनास,नायब तहसीलदार बी.के.मकवाना प्रशासनिक अमले के साथ दिवानखेड़ी गांव पहुंचे तथा यहां पर शमशान की भूमि पर अतिक्रमण हटाकर जगह का समतलीकरण करवाया साथ ही शमशान की तरफ आने वालें रास्ते को भी सही करवा...