डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया स्मार्ट
ओडिशा। ओडिशा में बालासोर के तट पर डीआरडीओ ने लॉन्ग रेंज सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इससे नौसेना को पारंपरिक टॉरपीडो की तुलना में, एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें टॉरपीडो के साथ सुपरसोनिक मिसाइल की क्षमता भी जोड़ दी गई है। इस वजह से ना सिर्फ इसकी रेंज बल्कि स्पीड और मारक-क्षमता भी बढ़ गई है। सफल परीक्षण के बाद जल्द ही इसे नौसेना के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।स्मार्ट एक एंटी शिप मिसाइल है, जिसमें कम वजन का एक टॉरपीडो लगाया जाता है। इस टॉरपीडो का इस्तेमाल पेलोड के जैसा होता है। इन दोनों की ताकत से ये एक जबरदस्त एंटी-सबमरीन मिसाइल बन जाती है। इससे जहां मिसाइल की ताकत तो मिलती ही है, वहीं साथ ही टॉरपीडो की मदद से इसमें पनडुब्बी को ध्वस्त करने क्षमता भी आ जाती है। हालांकि अभी इसकी रेंज को लेकर अभी कोई खुलासा नह...