किसान का रूपयों से भरा झोला लेकर भागने वाले बदमाश गिरफ्त में
उज्जैन। किसान की बाइक पर टंगा 1.30 लाख से भरा झोला 2 बदमाश लेकर भाग निकले थे। पुलिस ने कैमरे में दिखी स्कूटी से दोनों का सुराग तलाश लिया। रविवार दोपहर दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पूछताछ जारी है आज मामले का खुलासा किया जाएगा।
भाटपचलाना के ग्राम रावदिया पीर में रहने वाला किसान प्रहलाद पिता रमेशचंद शर्मा 52 वर्ष 25 नवंबर को अपनी फसल बेचने के लिए बडऩगर मंडी पहुंचा था। सौदा होने के बाद 1 लाख 30 हजार रुपए, बैंक पासबुक और आधार कार्ड झोले में रख बाइक से वापस अपने गांव लौटने के लिए निकला। बडऩगर कोर्ट चौराहा पर अनिल ट्रेडर्स के सामने किराना सामान लेने के लिए रुका और बाइक खड़ी कर खरीदारी करने लगा। उसी दौरान स्कूटी पर सवार दो बदमाश पहुंचे और बाइक पर टंगा रुपयों से भरा झोला लेकर भाग निकले। किसान ने बदमाशों को देख शोर मचाया लेकिन वह वारदात में सफल हो चुके थे। मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की गई। पुल...